सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Blast in Aara
Written By
Last Updated :पटना , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (10:40 IST)

आरा में धमाका, बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे संदिग्ध

आरा में धमाका, बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे संदिग्ध - Blast in Aara
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
आरा। बिहार के भोजपुर जिले में आरा नगर थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला में आज सुबह बम विस्फोट होने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी कोलकाता से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे।  
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के हुगली थाना क्षेत्र के तेलपाड़ा गांव निवासी विक्की कुमार समेत पांच लोगों को आरा शहर का रहने वाला जितेन्द्र कुमार सिंह अपने साथ लेकर यहां आया हुआ था। जितेन्द्र सभी को धर्मशाला में ठहराकर चला गया। धर्मशाला के कमरा संख्या 110 में अचानक विस्फोट होने से विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
सूत्रों ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 
सूत्रों ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि पश्चिम बंगाल के ये पांच लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां आए थे। धर्मशाला के कमरे से आधार कार्ड और एक पिस्तौल बरामद की गई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अयोध्या मामला, रविशंकर के करीबी ने नदवी पर लगाया यह गंभीर आरोप