गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Maneka Gandhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (09:41 IST)

मेनका गांधी को आया गुस्सा, भरी सभा में दी गाली...

मेनका गांधी को आया गुस्सा, भरी सभा में दी गाली... - Maneka Gandhi
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक बैठक में गुस्से में अपना आपा खो बैठीं और उन्होंने वहां मौजूद एक अधिकारी को सरेआम गाली दे दी। 
 
मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी पीलीभीत के बहेड़ी में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। इसी दौरान लोगों ने उनसे कोटा सिस्टम में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की। इस पर मेनका गांधी को गुस्सा आ गया और उन्होंने सप्लाय अफसर को जमकर फटकार लगाई।
 
उन्होंने वहां मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर को सभी लोगों के सामने गाली देते हुए कहा कि तुम बुरे आदमी हो मैं तुम्हारी आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाउंगी।' उन्होंने अधिकारी से कहा कि शर्म करो क्या इज्जत है तुम्हारी, आदमी इज्जत पर जीता है इस तरह से नहीं।
ये भी पढ़ें
चीन में कचरा निस्तारण संयंत्र में आग, 9 की मौत