बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Tragic accident in Agra
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (00:06 IST)

आगरा में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिर गईं 2 मासूम बच्चियां

आगरा में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिर गईं 2 मासूम बच्चियां - Tragic accident in Agra
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 2 मासूम बच्चियां खेलते समय एक 80 फुट गहरे कुएं में जा गिरीं। इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है।

खबरों के अनुसार, घटना पिनाहट ब्लॉक के मनसुख पुरा के गांव गढ़ का पुरा की है। यहां 2 मासूम बच्चियां खेलते समय एक गहरे कुएं में गिर गईं। करीब 4 साल की ये बच्चियां दोपहर में खेल रही थीं।

बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान चार साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्‍ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बच्चियों को बचाने के लिए कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
 
ये भी पढ़ें
गाजीपुर बार्डर पर किसानों ने कहा- हमें प्रदर्शनस्थल की याद आएगी, बड़ी मुश्किल से दिन गुजारे यहां...