रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (12:53 IST)

उत्तराखंड के जिलों में भारी बारिश से सैलानी होंगे प्रभावित

उत्तराखंड के जिलों में भारी बारिश से सैलानी होंगे प्रभावित | heavy rain
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 8 और 9 जुलाई को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में अधिकांश जगह बारिश होगी जबकि शेष जिलों में अनेक जगह बारिश हो सकती है तथा 9 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 10 और 11 जुलाई को 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी चेतावनी जारी की गई है,  वहीं अगले 3-4 दिन प्रदेशभर में बारिश की संभावना भी जताई है। इससे सैलानियों के प्रभावित होने की संभावना है।

 
प्रदेश में जुलाई महीने के पहले हफ्ते में जमकर बारिश हुई है तथा अब दूसरे हफ्ते में भी जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर के देहरादून में लगातार बारिश की संभावना है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है तथा आगे भी प्रदेशभर में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें
नए IT नियमों के उल्लंघन पर केंद्र कार्रवाई के लिए स्वतंत्र, हाई कोर्ट की ट्विटर को दो टूक