शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tin sheet kills boy in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 मई 2016 (08:36 IST)

मेला देखने गया था, टिन के टुकड़े ने ली जान

मेला देखने गया था, टिन के टुकड़े ने ली जान - Tin sheet kills boy in Delhi
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के चावला इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना में आंधी के कारण उड़कर आया टिन का एक टुकड़ा मेला देखने आए 13 वर्षीय लड़के की गर्दन पर लगा जिससे उसकी मौत हो गई।
 
यह घटना मंगलवार शाम उस समय हुई, जब अमित अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था और वे लोग एक अस्थायी ढाबे में स्नैक्स खा रहे थे। तभी मेला परिसर की बाड़ में लगाया गया टिन का एक टुकड़ा आंधी के साथ उड़ कर आया।
 
पुलिस ने बताया कि टिन का टुकड़ा उन लड़कों तक पहुंचा, लेकिन उसके दोस्त सही समय पर झुक गये, लेकिन अमित उसे नहीं देख पाया और वह टुकड़ा सीधे उसकी गर्दन पर लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
 
लड़के की गर्दन से तेजी से खून निकल रहा था और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
इस संबंध में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मैक्सिको में समलैंगिक शादी को मान्यता!