जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के मुनंद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल जब इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।