शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Tention in Muzaffarnagar
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (09:52 IST)

मुजफ्फरनगर में मामूली बात पर पथराव, बढ़ा तनाव

Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मीरापुर कस्बे में कुछ लोगों ने एक संप्रदाय के लोगों पर पथराव कर दिया जिससे सात लोग घायल हो गए। घटना के बाद तनाव को देखते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीरापुर कस्बा निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा की घर के सामने सड़क किनारे बंधी गाय से भैंस लादकर ला रहे मिनी ट्रक की हल्की टक्कर लग गई। इसी बात को लेकर मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे पुष्पेंन्द्र और ट्रक चालक युसूफ अंसारी के बीच कहासुनी हो गई।
 
देखते ही देखते एक पक्ष के 50-60 लोग जमा हो गए और दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया। इस घटना में सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। इस मामले में 15 लोगों को नामजद करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद कस्बे में एहतियातन पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दीं बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं