रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana assembly election : Congress third list
Written By
Last Updated :हैदराबाद , गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (17:32 IST)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची जारी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची जारी - Telangana assembly election : Congress third list
हैदराबाद। कांग्रेस हाई कमान से हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बहुप्रतीक्षित 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी कर दी। 
 
कांग्रेस ने 119 सीटों वाली विधानसभा में से 94 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिसमें से अब तक 88 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। कांग्रेस ने 25 सीटें अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। इनमें तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के लिए 14, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के लिए आठ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए तीन सीटें हैं। 
 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। तीसरी सूची में जनगांव सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी लक्ष्मैया के टिकट आवंटन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। लक्ष्मैया अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे।
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहल के बाद कोदानदरम ने लक्ष्मैया के समर्थन में जनगांव सीट छोड़ दी थी। कांग्रेस की तीसरी सूची में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन है।