रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Journalists will get pension in Sikkim
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (14:59 IST)

सिक्किम में पत्रकारों को मिलेगी पेंशन, मुख्यमंत्री चामलिंग ने की घोषणा

सिक्किम में पत्रकारों को मिलेगी पेंशन, मुख्यमंत्री चामलिंग ने की घोषणा - Journalists will get pension in Sikkim
गंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की जिसमें प्रेस क्लब की एक इमारत के निर्माण के अलावा पत्रकारों के लिए पेंशन भी शामिल है।


चामलिंग ने राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बिना बंदूक वाला योद्धा करार दिया।

उन्होंने पत्रकारों से मानव विरोधी गतिविधियों के खिलाफ लड़ने की भी अपील की। चामलिंग ने सकारात्मक पत्रकारिता के लिए चार पत्रकारों को राज्य सरकार की ओर से गठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया। (वार्ता)