मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tejaswi yadav resignation
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 17 जुलाई 2017 (09:18 IST)

तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ा जेडीयू, राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा कड़ा फैसला

तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ा जेडीयू, राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा कड़ा फैसला - tejaswi yadav resignation
उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर जेडीयू कायम है। जेडीयू का कहना है कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं हो सकता है और तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना ही पड़ेगा, जबकि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव साफ कर चुके हैं कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। दोनों की इस अड़ के चलते महागठबंधन में गांठ बढ़ती जा रही है।
 
पार्टी नेता श्याम रजक ने कहा कि जेडीयू और उनके नेता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेंगे और तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना ही पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर पार्टी कोई अंतिम और कड़ा फैसला राष्ट्रपति चुनाव के बाद यानी दो दिन बाद करेगी। 
 
उल्लेखनीय है कि लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे हैं। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस सिलसिले में रावड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत उनके परिवार के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
 
ये भी पढ़ें
सेना ने मांगे चीन और पाक को सबक सिखाने के लिए 27 लाख करोड़ रुपए