• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. अभिनेत्री के साथ युवाओं ने की छेड़छाड़, शिकायत दर्ज
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (07:32 IST)

अभिनेत्री के साथ युवाओं ने की छेड़छाड़, शिकायत दर्ज

Actress
कोलकाता। एक फिल्म अभिनेत्री ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पिछली रात साल्ट लेक इलाके में अज्ञात युवाओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
बिधान नगर (उत्तर) पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में अभिनेत्री ने कहा कि गुरुवार रात जब वह साल्ट लेक स्थित अपने घर लौट रही थी तब कार सवार कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
 
उसने कहा कि बदमाशों ने उल्तादंगा क्रॉसिंग से उसका पीछा किया और बाद में उसकी कार को ओवरटेक कर लिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार युवकों ने अभिनेत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और आपत्तिजनक भाव-भंगिमाएं बनाईं।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद अभिनेत्री ने कार की तस्वीर ले ली और उसका पंजीकरण संख्या नोट करके सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पुलिस एनकाउंटर में हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी ढेर