बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले, सुशांत मामले में सीबीआई के साथ सहयोग किया जा रहा
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (09:43 IST)

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले, सुशांत मामले में सीबीआई के साथ सहयोग किया जा रहा

Sushant Singh Rajput
पुणे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई आए सीबीआई दल के साथ सहयोग किया जा रहा है। 
पुणे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी इसमें (जांच में) अवरोध खड़ा कर रहा है। यह मामला महाराष्ट्र पुलिस के पास था, जो अपने काम के लिए जानी जाती है। वे अपनी जांच कर रहे थे। अब अदालत ने आदेश दिया है (मामला सीबीआई को सौंपने का)।
 
उन्होंने कहा कि सीबीआई के साथ सहयोग किया जा रहा है और उचित जांच होगी। राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने मामला सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ट्वीट किया था 'सत्यमेव जयते'।
 
इस बारे में सवाल पूछने पर टोपे ने कहा कि पवार परिवार राज्य और देश का एक आदर्श परिवार है। (परिवार के भीतर) कोई समस्या नहीं है। कोई अस्थायी मुद्दा होगा भी तो उसे परिवार के भीतर सुलझा लिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, उफान पर नदियां, घरों में घुसा पानी