गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sumitra Mahajan BSF Shahid Jawan
Written By
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 4 जून 2018 (13:32 IST)

देश में शहादत का आंकड़ा महायुद्ध से भी ज्यादा है : सुमित्रा महाजन (वीडियो)

देश में शहादत का आंकड़ा महायुद्ध से भी ज्यादा है : सुमित्रा महाजन (वीडियो) - Sumitra Mahajan BSF Shahid Jawan
इंदौर। इंदौर की सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि देश की आजादी के बाद से अब जितने जवान शहीद ‍हुए हैं उतने तो किसी महायुद्ध में भी शहीद नहीं होते। 
 
शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमाओं पर देश की सुरक्षा करने के साथ ही कश्मीर में आतंकवाद का भी मुकाबला करते हैं। आंतरिक मोर्चों पर भी वे उतनी ही मुस्तैदी से तैनात रहते हैं। 
उन्होंने कहा कि कारण जो भी हों, लेकिन यह बात सही है कि भारत की आजादी के बाद से अब तक की बात करें तो इतने जवान शहीद हो चुके हैं, उतने किसी ‍महायुद्ध में भी नहीं होते। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के कर्मी तालाब खुदाई का मामला हो या फिर वृक्षारोपण का, समाज से जुड़े सभी मामलों में ये सक्रिय भागीदारी करते हैं।