मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SP leader attacks BJP
Written By
Last Modified: बलिया , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (13:24 IST)

सपा नेता बोले, श्रीश्री रविशंकर भाजपा के मोहरे

सपा नेता बोले, श्रीश्री रविशंकर भाजपा के मोहरे - SP leader attacks BJP
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने शनिवार को आरोप लगाया कि श्री श्री रविशंकर भाजपा के मोहरे हैं तथा इनके जरिये पार्टी हिन्दू मतों के ध्रुवीकरण की जुगत में है।
 
विद्यार्थी ने आरोप लगाया कि रविशंकर भाजपा के मोहरे हैं। भाजपा को यह एहसास हो गया है कि विकास की बाजीगरी की आड़ में उसकी झूठ को जनता ने पकड़ लिया है। गुजरात विधानसभा और उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में उसकी पराजय होने जा रही है। इसी पर भाजपा ने श्री श्री रविशंकर को आगे कर राम मंदिर मसले को गरमाने का प्रयास किया है।
 
उन्होंने कहा कि सपा श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित करा रही है। इस समय देश और प्रदेश दोनों जगह पर भाजपा की सरकार है, उसे राम मंदिर बनाने से रोक कौन रहा है।
 
उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि यदि अदालत के निर्णय और आम सहमति से ही राम मंदिर का निर्माण होना था तो फिर भाजपा ने इसके लिए रथ यात्रा क्यों निकाली तथा इसे अपना चुनावी मुद्दा क्यों बनाया? (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मृति का थरूर से सवाल, क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के आगे घुटने टेक दिए थे...