बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sp comes out in Azam Khans support
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (09:48 IST)

आजम खान के समर्थन में सपा आज करेगी प्रदर्शन, प्रशासन भी सतर्क

आजम खान के समर्थन में सपा आज करेगी प्रदर्शन, प्रशासन भी सतर्क - sp comes out in Azam Khans support
आजम खान के समर्थन में सपा आज रामपुर में प्रदर्शन करेगी। मुलायम सिंह यादव भी आजम खान के समर्थन में उतर आए हैं। अखिलेश यादव भी आज रामपुर पहुंचकर आजम खान और उनके परिवार से मिलेंगे। यह प्रदर्शन आजम खान पर चलाए जा रहे मुकदमों के खिलाफ किया जा रहा है।
 
अखिलेश यादव का रामपुर में आजम खान के समर्थन में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को मुहर्रम होने व कानून व्यवस्था की स्थिति व पुलिस प्रशासन से टकराव की नौबत न आए, इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की योजना बनाई है।
सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर अब तक 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने, लूट, चोरी व डकैती समेत अनेक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
 
आजम पर किताब व मिट्टी के शेरों की मूर्तियां चुराने और भैंस चोरी जैसे आरोप भी लग चुके हैं। खान के बेटे और पत्नी पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं और वे भू-माफिया भी घोषित हो चुके हैं। सपा के कार्यक्रम देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है।