गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sonakshi Sinha
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (23:04 IST)

फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी घर पर पुलिस के पहुंचने से इवेंट मैनेजर पर जमकर भड़कीं

Sonakshi Sinha। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी घर पर पुलिस के पहुंचने से इवेंट मैनेजर पर जमकर भड़की - Sonakshi Sinha
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि अपनी जुबान से मुकरने वाला एक इवेंट मैनेजर उनकी स्वच्छ छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, एक दिन पहले यूपी पुलिस की एक टीम ने उनके खिलाफ कथित धोखाधड़ी के एक मामले में उनके घर का दौरा किया था। इस घटना से गुस्साईं सोनाक्षी ने इवेंट मैनेजर पर जमकर निशाना साधा।
 
पिछले साल 24 नवंबर को दर्ज एक शिकायत में मुरादाबाद के कार्यक्रम आयोजक प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली में एक समारोह के लिए सोनाक्षी को आमंत्रित करने के लिए एक कंपनी को 24 लाख रुपए का भुगतान किया था। उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री 'हां' करने के बावजूद नहीं आईं।
 
सोनाक्षी की प्रबंधन कंपनी ने यह कहते हुए आरोपों का खंडन किया है कि आयोजक बार-बार याद दिलाने के बावजूद करार के मुताबिक कार्यक्रम से पहले अभिनेत्री को भुगतान करने में विफल रहा।
 
कटघर के क्षेत्र अधिकारी सुदेश गुप्ता ने कहा कि उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अपनी पूछताछ के लिए अभिनेत्री के घर का दौरा किया, हालांकि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
 
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि अपने बयान पर खरा नहीं उतर सकने वाला एक आयोजक सोचता है कि वह प्रेस में मेरी साफ-सुथरी छवि को खराब कर सकता है। जांच में मैं अपनी तरफ से अधिकारियों का पूरा सहयोग करूंगी। उन्होंने लिखा कि मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहूंगी कि इस घटिया आदमी के इन बेतुके आरोपों को हवा न दें। अभिनेत्री के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर इलाके में मामला दर्ज किया गया था।
 
इस साल मार्च में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोनाक्षी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। अदालत ने सिन्हा को जांच में पुलिस का सहयोग करने का निर्देश दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक संकट : न्यायालय ने इस्तीफों और अयोग्यता मुद्दे पर स्पीकर को 16 जुलाई तक निर्णय से रोका