गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कश्मीर में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (20:11 IST)

कश्मीर में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

Snowfall | कश्मीर में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हुई बारिश
श्रीनगर। कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी और घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग में रात के दौरान रिकॉर्ड करीब 4 इंच बर्फ गिरी।

उन्होंने कहा कि घाटी के जोजिला दर्रे, अमरनाथ गुफा, सोनमर्ग और गुरेज समेत ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी बर्फ गिरने की रिपोर्ट हैं। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्रों में बर्फबारी या हल्की बारिश और कश्मीर में मध्यम बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इसने बताया कि शनिवार को भी छिटपुट हल्की बारिश होने और मंगलवार तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।