गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. shirdi Saibaba darshan
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 नवंबर 2021 (12:32 IST)

शिर्डी जाने वालों के लिए खुशखबर, अब रोज 25000 श्रद्धालु कर करेंगे सांईंबाबा के दर्शन

शिर्डी जाने वालों के लिए खुशखबर, अब रोज 25000 श्रद्धालु कर करेंगे सांईंबाबा के दर्शन - shirdi Saibaba darshan
शिर्डी। अहमदनगर जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर में जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन सांईंबाबा के दर्शन करने की मंजूरी देने का फैसला किया है। जिला प्रशासन ने 6 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से पास लेने वाले 15,000 श्रद्धालुओं को हर दिन दर्शन करने की अनुमति दी थी।
 
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के मद्देनजर प्राधिकारियों को वहीं जाकर पास लेने वाले और अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति देने का प्रस्ताव मिला। ऑनलाइन माध्यम से 15,000 श्रद्धालुओं को पास जारी किए जा रहे हैं, इसका मतलब है कि अब कुल 25,000 श्रद्धालु हर दिन साईबाबा के दर्शन कर सकते हैं।
 
अहमदनगर जिलाधीश राजेंद्र भोंसले द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 'बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार सांईंबाबा मंदिर ट्रस्ट ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन वहीं जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी दी है।'
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से पहले हर दिन लाखों श्रद्धालु शिरडी आते थे।