मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shafiqur Rahman Burke's statement regarding NCERT syllabus
Last Updated : रविवार, 26 नवंबर 2023 (13:24 IST)

NCERT रामायण और महाभारत कोर्स में शामिल करता है तो कुरान शरीफ को भी पढ़ाएं : सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

NCERT रामायण और महाभारत कोर्स में शामिल करता है तो कुरान शरीफ को भी पढ़ाएं : सांसद शफीकुर्रहमान बर्क - Shafiqur Rahman Burke's statement regarding NCERT syllabus
Shafiqur Rahman Burke's statement regarding NCERT syllabus : समाजवादी पार्टी के दो टूक बोलने वाले संभल जिले के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि महाभारत और रामायण के पाठ पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना उचित नहीं है। NCERT समिति द्वारा सरकार को सुझाव दिया गया है कि छात्रों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम में महाभारत और रामायण के चैप्टर भी शामिल किए जाएं।

NCERT की इस राय पर सांसद खफा दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में कुरान शरीफ से बड़ी कोई किताब नहीं है, यह किताब हमने या किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं लिखी, बल्कि यह अल्लाह की देन है, सबसे बड़ी किताब है, इसलिए NCERT उसे भी कोर्स में शामिल किया जाए।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की। शिक्षा को लेकर उनका मत है कि देशभक्ति की भावना बढ़ाने एनसीईआरटी की किताबों में रामायण और महाभारत को पढ़ाना गलत है। यह देश की सियासत की तरफ इंगित करता है, यदि ऐसा होता है तो सियासत की कमी है, कमेटी इसकी आड़ लेकर अपना काम कर रही है।

दुनिया की किसी भी तालीम में देशभक्ति की कमी नहीं है, सभी धर्मों की शिक्षा देशभक्ति देती है, इसलिए हमारी शिक्षा में देशभक्ति की कमी दिखाई नहीं देती है। यदि पाठ्यक्रम में महाभारत और रामायण शामिल होगा तो मैं इसका खुला विरोध करता हूं। वहीं मांग है कि कुरान को भी कोर्स में शामिल किया जाए।
ये भी पढ़ें
टनल में फंसे ऐरी के परिजनों से मिले CM धामी, बढ़ाया हौसला