गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Security forces kill five Maoists in Latehar
Written By
Last Modified: रांची , बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (12:32 IST)

लातेहार में मुठभेड़, 5 माओवादी ढेर

Security forces
रांची। झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हो गई जिसमें सुरक्षा बलों ने 5 कट्टर माओवादियों को मार गिराया और उनके पास से 5 राइफलें बरामद की गई हैं।

लातेहार जिले के सिकिद भरगांव इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बुधवार को यह मुठभेड़ शुरू हुई।
 
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके मलिक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम ही इलाके की घेराबंदी कर दी थी और बुधवार को जब पुलिस ने माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो  उन्होंने गोलीबारी प्रारंभ कर दी जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में 5 कट्टर माओवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे शुरू हुई गोलीबारी अब भी जारी है।
 
मलिक ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में भाकपा माओवादी रवीन्द्र गंझू, शिवलाल एवं श्रवण के दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को अब तक मुठभेड़ स्थल से 3 एके-47 राइफलें, 1 इंसास एवं 1 315 बोर की राइफल मिली है। इसके अलावा मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि मारे गए सभी 5 माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 2 की पहचान श्रवण एवं शिवलाल के रूप में की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मिला राज्य मंत्री का दर्जा, नर्मदा घोटाला रथयात्रा रद्द