मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Samsung Galaxy Note 7, private airline
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (16:43 IST)

इस विमान कंपनी में भी लगी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर रोक

इस विमान कंपनी में भी लगी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर रोक - Samsung Galaxy Note 7, private airline
नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 में आग लगने की कई घटनाओं के मद्देनजर अपने यात्रियों को इस स्मार्टफोन के साथ ही पावर बैंक या नोट-2 लेकर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है।
कंपनी ने जारी दिशा-निर्देश में यात्रियों से कहा कि वे कतार से बचने के लिए बोर्डिंग पास प्रिंट कराते ही सुरक्षा जांच करा लें या उड़ान से 45 मिनट पहले बैग ड्रॉप सुविधा का इस्तेमाल कर लें। उसने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि बैग में पॉवर बैक, सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 या नोट-2 नहीं हो।
 
उल्लेखनीय है कि गैलेक्सी नोट-7 में आग लगने की घटनाओं के बाद से सैमसंग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने के साथ ही इसे मंगाने की भी घोषणा की है, वहीं अमेरिका में इस स्मार्टफोन को विमानों में लाने-ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इराक में आत्मघाती विस्फोट में 55 मरे