शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raveena Tandon
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (01:14 IST)

बिहार की अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार की अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ मामला दर्ज - Raveena Tandon
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ सोमवार को यहां एक मामला दर्ज किया गया है। पिछले हफ्ते शहर की उनकी यात्रा के दौरान कथित तौर पर सड़क यातायात में व्यवधान पैदा हुआ था जिसे लेकर मामला दर्ज कराया गया है।
 
 
वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में रवीना टंडन और मुजफ्फरपुर निवासी एक पिता एवं पुत्र प्रणव कुमार और उमेश सिंह जिनके एक होटल का उद्घाटन 12 अक्टूबर को रवीना ने किया था।
 
सीपीसी की धारा 156 (3) के तहत उक्त मामला दर्ज कराते हुए उनसे पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई का निर्देश देने का आग्रह किया है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 2 नवंबर तय की है।