• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ram temple building
Written By
Last Updated : रविवार, 2 सितम्बर 2018 (18:09 IST)

लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होगा : डॉ. रामविलास वेदांती

लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होगा : डॉ. रामविलास वेदांती - Ram temple building
जयपुर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अगले साल आम चुनावों से पहले शुरू होने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए हिन्दू और मुसलमानों को एक होना पड़ेगा।
 
 
'मिशन मोदी अगेन पीएम' अभियान के सिलसिले में यहां आए पूर्व सांसद वेदांती ने कहा कि इस्लाम को हिन्दुओं से खतरा नहीं है इसीलिए विश्व के मुसलमान भारत के साथ समझौता करके अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द चाहते हैं। वेदांती के अनुसार यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं है, जब अयोध्या में मंदिर बनना शुरू होगा।
 
उन्होंने इस मामले में आध्यात्मिक गुरु श्री श्रीरविशंकर की भूमिका को पूरी तरह से खारिज कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्रीश्री रविशंकर कौन होते है समझौता करवाने वाले? संघर्ष हमने किया, श्रीश्री कहां से आ गए? उन्होंने कहा कि एनजीओ चलाने वाले इस मामले में कुछ नहीं कर सकते।
 
वेदांती ने कहा कि शिया समुदाय ने लिखकर दे दिया है कि वे मस्जिद लखनऊ में बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम तैयार हैं। मस्जिद या तो अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर शाहनवा में बन सकती है और या फिर लखनऊ के शिया बहुल क्षेत्र में बन सकती है। (भाषा)