राम माधव ने चामलिंग की पार्टी को सिक्किम तानाशाही फ्रंट करार दिया
गंगटोक। भाजपा महासचिव राम माधव ने रविवार को पवन कुमार चामलिंग की पार्टी एसडीएफ को सिक्किम तानाशाही फ्रंट करार देते हु़ए उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और क्षेत्रीय दल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मजबूत विकल्प प्रदान करेंगे।
राम माधव ने गंगटोक से करीब 30 किलोमीटर दूर सिंगटम बाजार में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट बिलकुल लोकतांत्रिक नहीं है, यह बस नाम के लिए लोकतांत्रिक है।
उन्होंने कहा कि एसडीएफ असल में सिक्किम डिक्टेटोरियल (तानाशाही) फ्रंट है। राम माधव ने इस दल पर राज्य में विपक्ष को आतंकित करने और उसे अपनी सरकार का मजबूत विकल्प बनाने से रोकने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि हमने सिक्किम में सुशासन गायब पाया है। बहुत अधिक भ्रष्टाचार फैला हुआ है और विकास भी गायब है। राम माधव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि सिक्किम में सत्तारूढ़ एसडीएफ का विकल्प देने के लिए लोकतांत्रिक दल साथ आएं। (भाषा)