शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarinder Singh
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (15:49 IST)

गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुश हुए अमरिंदर

गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुश हुए अमरिंदर - Amarinder Singh
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे भाजपा एवं उसकी सहयोगी शिअद की जनविरोधी नीतियों को पूरी तरह से खारिज करने वाला बताया और कहा कि यह जीत आप के राजनीतिक पतन को रेखांकित करती है तथा चुनाव नतीजे ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि कांग्रेस पूरे देश में फिर से वापसी की कोशिश कर रही है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ की प्रचंड जीत भ्रष्ट एवं अनैतिक भाजपा तथा शिअद के प्रति लोगों का पूर्ण मोहभंग दर्शाती है। यह जीत राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) के राजनीतिक पतन को भी रेखांकित करती है। यह कांग्रेस एवं पार्टी की नीतियों तथा विकास के एजेंडे की जीत है।
 
मुख्यमंत्री ने गुरदासपुर के लोगों को आश्वस्त किया कि पार्टी अपना हर एक वादा पूरा करेगी और विकास के काम में तेजी लाई जाएगी तथा कांग्रेस उम्मीदवार में विश्वास जताने के लिए वे जनता के आभारी हैं और उन्होंने मतदाताओं के असीम प्रेम एवं समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। 
 
कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण सलारिया पर 1.90 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। (भाषा)