• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajinikanth Tamil superstar
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (18:39 IST)

रजनीकांत ने की हड़ताल समाप्त करने की अपील

रजनीकांत ने की हड़ताल समाप्त करने की अपील - Rajinikanth Tamil superstar
चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने वेतन विवाद को लेकर तमिलनाडु फिल्म उद्योग के संघ के कर्मचारियों की हड़ताल पर आज आपत्ति जताई और हड़ताल समाप्त करने के लिए बातचीत की अपील की। हड़ताल का आज दूसरा दिन है।
 
निर्माताओं के निकाय के साथ मतभेदों के बाद हड़ताल करने वाले दक्षिण भारत फिल्म कर्मचारी संघ (एफईएफएसई) गतिरोध को सुलझाने के लिए ‘बिना शर्त बातचीत’ करने पर जोर दिया है।
 
बहुभाषी फिल्म ‘काला’ के लिए शूटिंग कर रहे रजनीकांत ने एक बयान में कहा, ‘हड़ताल उन शब्दों में से एक है जिसे मैं पसंद नहीं करता। अहं को जगह दिए बिना और जनहित को ध्यान में रखकर किसी भी मुद्दे का समाधान ढूंढा जा सकता है।’
 
रजनीकांत ने एफईएफएसआई और तमिल फिल्म निर्माता परिषद (टीएफपीसी) से बातचीत करने और जल्द ही ‘मैत्रीपूर्ण समाधान’ पर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘वरिष्ठ कलाकार के तौर पर यह मेरा विनम्र अनुरोध है।’ (भाषा)  
ये भी पढ़ें
दुजाना से ज्यादा शातिर है इस्माइल, अब सुरक्षाबलों के रडार पर...