गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajinikanth
Written By
Last Modified: चेन्नई , सोमवार, 22 मई 2017 (15:40 IST)

फिल्म स्टार रजनीकांत को चेतावनी, घर के बाहर प्रदर्शन

फिल्म स्टार रजनीकांत को चेतावनी, घर के बाहर प्रदर्शन - Rajinikanth
दक्षिण भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत के घर के बाहर सोमवार को एक संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रजनीकांत को राजनीति में नहीं आने की भी चेतावनी दी है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से मुलाकात के दौरान राजनीति में आने के संकेत दिए थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किसी दल में शामिल होंगे या अपना नया दल बनाएंगे। 
 
प्रदर्शनकारियों ने रजनी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तमिलनाडु की राजनीति से दूर रहें क्योंकि वे तमिल नहीं हैं। दूसरी ओर रजनीकांत का कहना है कि वे 40 साल से तमिलनाडु में हैं। अत: वे पूरी तरह तमिल हैं। इस घटना के बाद रजनीकांत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें
2 रुपए की मिठाई चुराने के आरोप में बच्चों के साथ की बर्बरता, निर्वस्त्र करके घुमाया