शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raj Thackeray
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (12:07 IST)

राज ठाकरे ने कहा- शिवसेना ने पैसे की गंदी राजनीति की

राज ठाकरे ने कहा- शिवसेना ने पैसे की गंदी राजनीति की - Raj Thackeray
मुंबई। मुंबई नगर निकाय में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी शिवसेना में अपनी पार्टी के 7 पार्षदों के चले जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने रविवार को आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने उनमें से हरेक को 5-5 करोड़ रुपए देकर पैसे की गंदी राजनीति की है।
 
शिवसेना के संस्थापक और अपने चाचा दिवंगत बाल ठाकरे को याद करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि ऐसी ही गंदी राजनीति के चलते 2006 में उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने भी इस दलबदल के आलोक में शिवसेना पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया, हालांकि उद्धव ठाकरे ने इसे घर वापसी बताया। (भाषा)