गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP : रेलवे की बड़ी लापरवाही, गायब की ट्रेन की बोगी, यात्रियों ने किया हंगामा
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2019 (10:19 IST)

MP : रेलवे की बड़ी लापरवाही, गायब की ट्रेन की बोगी, यात्रियों ने किया हंगामा

Railway | MP : रेलवे की बड़ी लापरवाही, गायब की ट्रेन की बोगी, यात्रियों ने किया हंगामा
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में रेलवे की एक लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें जबलपुर से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली महाकोशल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों में से एस-11 बोगी गायब हो गई। इतना ही नहीं, रेलवे द्वारा यात्रियों को एस-11 बोगी की रिजर्वेशन की टिकट भी दी गई थी। रिजर्वेशन की टिकट लेकर यात्री परेशान होते रहे। परेशान यात्रियों ने कटनी स्टेशन पर हंगामा किया। करीब 20 मिनट तक चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकी रही।
रेलवे की लापरवाही से करीब 1 दर्जन यात्रियों को जबलपुर से कटनी स्टेशन पर परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को रेलवे द्वारा एस-11 की रिजर्वेशन टिकट तो दे दी गई थी, लेकिन ट्रेन में एस-11 बोगी ही गायब थी। परेशान यात्रियों ने कटनी स्टेशन पर हंगामा किया।
 
यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में टीसी उपलब्ध नहीं था, इस कारण उन्हें अपनी रिजर्वेशन सीट के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। टीसी के एस-10 की बोगियों के पास पहुंचने के बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हो सकी। यात्रियों का कहना था कि रेलवे यात्रियों से यात्रा की राशि तो ले लेता है, लेकिन सुविधा के नाम पर खोखले दावे सामने आते हैं।