• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train engine wheel breaks in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 17 नवंबर 2019 (07:36 IST)

आंध्र प्रदेश में ट्रेन के इंजन का पहिया टूटा, बाल-बाल बचे यात्री

आंध्र प्रदेश में ट्रेन के इंजन का पहिया टूटा, बाल-बाल बचे यात्री - Train engine wheel breaks in Andhra Pradesh
अमरावती। नई दिल्ली- त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस के यात्री शनिवार रात को उस समय बाल-बाल बच गए जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में टूट गया।
 
दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सी राकेश ने बताया कि यात्री डिब्बों को कोई क्षति नहीं पहुंची है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी है। इस ट्रेन के बारे में सूचना मुहैया कराने के लिए तिरुपति, रेनीगुंटा, श्रीकालकास्ति और गुंटकल स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।
 
2 ट्रेनों की टक्कर में घायल लोको पायलट की मौत : हैदराबाद में गत 11 नवंबर को दो ट्रेनों में टक्कर में घायल हुए लोको पायलट की शनिवार रात यहां निजी अस्पताल में मौत हो गई। दोनों ट्रेनों की टक्कर के चलते लोको पायलट ट्रेन की केबिन में फंस गया था जिसे विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाये गए आठ घंटे के अभियान के बाद निकाला गया था।