शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Railway bogie
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (10:23 IST)

सोनपुर स्टेशन पर रेल डिब्बे में लगी आग, हड़कंप

सोनपुर स्टेशन पर रेल डिब्बे में लगी आग, हड़कंप - Railway bogie
हाजीपुर। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल मुख्यालय के सोनपुर जंक्शन पर अभियांत्रिकी विभाग की एक कोच में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि डीएमओ शेड के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर खड़ी अभियांत्रिकी विभाग की एक बोगी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे पहले कि मौके पर मौजूद रेलकर्मी कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि रेल डिब्बे में मौजूद कर्मी समय रहते बाहर निकल आए जिससे बड़ा हादसा टल गया। 
 
इस बीच मंडल रेल प्रबंधक अतुल सिन्हा ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। घटना में लाखों रुपए की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीन की चालबाजी, फिर बच गया आतंकी मसूद अजहर...