सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi attacks PM Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (18:41 IST)

राहुल का हमला, प्रधानमंत्री मोदी को सूटबूट वालों की दुकानों की फिक्र

राहुल का हमला, प्रधानमंत्री मोदी को सूटबूट वालों की दुकानों की फिक्र - Rahul Gandhi attacks PM Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सशस्त्र बलों के एक लाख से अधिक जवानों को ज्यादा सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) दिए जाने की मांग को सरकार द्वारा खारिज करने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवानों की नहीं, बल्कि ‘सूटबूट वालों की दुकानों’ की फिक्र है।
 
गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मोदी जी, जिन्होंने देश के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके लिए आपका ये बर्ताव है?’ 
 
उन्होंने आरोप लगाया, ‘आपको (मोदी) ना किसान की फ़िक्र है, ना जवान की, आपको फ़िक्र है सिर्फ़ अनिल अंबानी जैसे सूट-बूट वालों की दुकान की। आपको देश ने मौक़ा दिया। आपने देश को धोखा दिया।’ 
 
गौरतलब है कि सरकार ने थलसेना के जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित सशस्त्र बलों के करीब 1.12 लाख जवानों को ज्यादा सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) दिए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग खारिज कर दी है। सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय के इस फैसले से थलसेना मुख्यालय ‘बहुत नाखुश’ है और वह इसकी तुरंत समीक्षा की मांग करेगा। रक्षा मंत्रालय भी इस फैसले से क्षुब्ध बताया जा रहा है।
 
सरकार के इस फैसले से 87 हजार 646 जेसीओ और नौसेना एवं वायुसेना में जेसीओ के समकक्ष 25 हजार 434 कर्मियों सहित करीब 1.12 लाख सैन्यकर्मी प्रभावित होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, स्मार्टफोन ऐप बता देगा कि खून की कमी है या नहीं