राघव चड्ढा बोले, AAP विधायकों को धमकाकर सरकार गिराना चाहती है भाजपा
नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विधायकों को धमकियां देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। दिल्ली विधानसभा में भाजपा के 8 विधायक हैं।
आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को 2 विकल्प दे रही है-या तो उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए या सीबीआई-ईडी उन्हें जेल में डाल देगी। भाजपा दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है।
चड्ढा ने कहा कि विधानसभा में आप के पास 62 विधायकों के साथ प्रचंड बहुमत है। भाजपा के पास आठ विधायक हैं, लेकिन पार्टी अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विधायकों को खरीदकर सरकार को गिराना चाहती है, ठीक वैसे ही जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सरकारें गिरीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमारे विधायकों को दो विकल्प दे रही है कि या तो भाजपा में शामिल हों या फिर सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें जेल में डाल देगी। (भाषा)