शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab
Written By
Last Updated :जलालाबाद , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (11:27 IST)

पंजाब में गैंगरेप के बाद 17 साल की लड़की की मौत

पंजाब में गैंगरेप के बाद 17 साल की लड़की की मौत - Punjab
जलालाबाद। पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में 3 युवाओं द्वारा कथित रूप से बलात्कार किए जाने के बाद 17 साल की एक लड़की की मौत हो गई।
 
पुलिस उपाधीक्षक अमरजीत सिंह ने रविवार को बताया कि 25 अक्टूबर को जब वह स्कूल से लौट रही थी तब एक नाबालिग लड़के समेत 3 लोगों ने कथित रूप से उसे रोक लिया। वे उसे समीप के खेत में ले गए और फिर तीनों ने उससे बलात्कार किया।
 
सिंह ने बताया कि शनिवार रात वह अत्यधिक रक्तस्राव के चलते मर गई। वह कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। लड़की के परिवार ने पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं दी। पुलिस को इस लड़की की मौत हो जाने के बाद एक ग्रामीण से पूरे मामले की सूचना मिली।
 
लड़की की मां की शिकायत के आधार पर 1 नाबालिग और 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बलात्कार पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। वैसे अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा कारणों से बदला गया जेट एयरवेज का रास्ता