• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pune road accident
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जुलाई 2019 (10:54 IST)

पुणे में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत

Pune
पुणे। शुक्रवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कदम वकवस्ती गांव के पास पुणे-शोलापुर हाईवे पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को स्‍थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार सभी मृतक पुणे के यावत गांव के निवासी हैं।
 
खबरों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 1 बजे कार शोलापुर की तरफ जा रही कार की रफ्तार काफी तेज थी। इस दौरान अचानक कार लहराने लगी और चालक का उस पर नियंत्रण नहीं रहा। इसके बाद वह डिवाइडर पार कर पुणे की तरफ जा रहे एक ट्रक में घुस गई। कार सवारों को बचाने के लिए लोग वहां दौड़े, लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
आतंकी हमले की साजिश को NIA ने किया नाकाम, 16 लोगों को किया गिरफ्तार