शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pulwama attack
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (20:35 IST)

पाकिस्तान की तारीफ करना अध्यापिका को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pulwama attack। पाकिस्तान की तारीफ करना अध्यापिका को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pulwama attack
बेंगलुरु। एक ओर जहां सारा देश पुलवामा हमले को लेकर गमजदा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की तारीफ करने के आरोप में कर्नाटक के एक निजी स्कूल की एक अध्यापिका को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे।
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बेलगावी के शिवपुरा स्थित स्कूल की अध्यापिका जिलेखा बी को शनिवार की रात तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब सोशल मीडिया पर उसने 'पाकिस्तान की जय हो' लिखा।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने के मामले में राज्य में यह दूसरी गिरफ्तारी है। शनिवार को शहर के एक कॉलेज के एक कश्मीरी छात्र को भी गिरफ्तार किया गया था जिसने सोशल मीडिया पर जैश-ए-मोहम्मद के हमलावर आतंकवादी की तारीफ की थी।
 
पुलिस ने बताया कि बेलगावी निवासी अध्यापिका को रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसे वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अध्यापिका के पोस्ट से लोगों का गुस्सा भड़क उठा था।

कुछ युवा उसके घर के पास एकत्र हो गए थे जिन्होंने पथराव किया और उसके घर को कथित तौर पर जलाने की कोशिश की। घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंच गई थी और महिला तथा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया था।
 
पुलिस ने इससे पहले शनिवार को कश्मीर के बारामूला जिला निवासी 23 वर्षीय छात्र ताहिर लतीफ को गिरफ्तार किया था। उसने जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और शहीद जवानों के शवों की कथित तौर पर तस्वीरें लेकर इन्हें व्हॉट्सअप पर अपना डिस्प्ले प्रोफाइल बनाया था और आतंकवादी की तारीफ की थी।

पुलिस ने एक अन्य कश्मीरी युवक आबिद मलिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है जिसने फेसबुक पर कथित तौर पर आतंकी हमले की तारीफ करते हुए इसे असली सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया था। शिकायत दर्ज होने के बाद फेसबुक ने उसका अकाउंट डिलीट कर दिया था।