मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. prakash javadekar says, LDF supports banned PFI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (07:42 IST)

क्या PFI का समर्थन करती है LDF सरकार, प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा आरोप

क्या PFI का समर्थन करती है LDF सरकार, प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा आरोप - prakash javadekar says,  LDF supports banned PFI
Kerala News : वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने केरल की एलडीएफ सरकार (LDF) पर पीएफआई (PFI) का मौन समर्थन करने का आरोप लगाया। जावड़ेकर के आरोपों से केरल में सियासत गरमा गई।
 
उन्होंने एसएफआई पर अपने नेता अभिमन्यु की पुण्यतिथि पर जुलूस निकालकर ‘पाखंड’ करने का आरोप लगाया। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई है।
 
अभिमन्यु की 5 साल पहले प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने यहां एक सरकारी कॉलेज में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी।
 
जावड़ेकर ने कहा कि आज कोच्चि में माकपा और एसएफआई का पाखंड देखा। पीएफआई द्वारा मारे गए अपने कार्यकर्ता अभिमन्यु की याद में एसएफआई ने जुलूस निकाला। एलडीएफ सरकार पीएफआई का मौन समर्थन करती है। 
एसएफआई को पीएफआई को संरक्षण देने के लिए (मुख्यमंत्री पिनराई) विजयन की निंदा करनी चाहिए और आतंकवादी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी को बधाई देनी चाहिए। (भाषा)