शनिवार, 1 अप्रैल 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police constable assaulted in Jaipur
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 27 नवंबर 2022 (00:28 IST)

जयपुर में पुलिस कांस्टेबल से मारपीट, बदमाशों ने 5000 रुपए लूटे

जयपुर। जयपुर शहर में एक पुलिस कांस्टेबल से मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की है जब तीन अज्ञात बदमाशों ने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल से कथित तौर पर मारपीट की और लूटपाट की।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है जब तीन अज्ञात बदमाशों ने आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल से कथित तौर पर मारपीट की और लूटपाट की।

कांस्टेबल सुनील कुमार (34) ने आदर्श नगर में पिंक स्क्वायर मॉल के बाहर जाने के लिए गुरुद्वारा मोड़ के पास एक ई-रिक्शा लिया। आदर्श नगर के थानाधिकारी सज्जन कविया ने कहा कि आरोपी पहले से ही ई-रिक्शा में मौजूद थे और उन्होंने सिपाही को चाकू दिखाकर धमकाया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपना चेहरा ढंक लिया और चलते ई-रिक्शा में मारपीट की। उन्होंने सिपाही से 5000 रुपए, एटीएम कार्ड और मोबाइल के साथ उसका बटुआ लूट लिया। बदमाश कांस्टेबल को जगतपुरा ले गए जहां उन्होंने उसे छोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की रैली के पहले महू में क्यों गुल हुई बिजली?