तमिलनाडु में बाढ़ में फंसे यात्रियों ने ट्रेन में ही बिताई रात, सेना ने मोर्चा संभाला
Railway passengers stranded in Tamil Nadu floods: दक्षिणी तमिलनाडु के श्रीवैकुंटम में फंसे करीब 800 यात्रियों को बचाने के प्रयास जारी हैं और यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए सेना भी मदद कर रही है और उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रही है।
हालांकि, दक्षिणी तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में बारिश लगभग रुक गई है, लेकिन बाढ़ के प्रभाव से लोगों को अब भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), वायुसेना, रेलवे और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य के लिए समन्वित प्रयास कर रहे हैं। सोमवार तड़के से फंसे यात्रियों ने श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों में ही रात बिताई। 300 लोगों को पास के एक स्कूल में आश्रय दिया गया था और अन्य लोग श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर ही थे।
थूथुकुडी में 100 लोगों को बचाया : सैनिकों ने सोमवार रात थूथुकुडी के पास 100 से अधिक लोगों को बचाने में मदद की, जिसमें 54 महिलाएं, एक गर्भवती महिला और 19 बच्चे शामिल हैं। रक्षा प्रवक्ता, चेन्नई ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार रात मंत्रियों और तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी तथा तेनकासी के जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की और उनसे बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा। दक्षिणी जिलों में बाढ़ का पानी निकालने के लिए चेन्नई से अतिरिक्त पंप भेजे गए हैं और बचाव अभियान के तहत लगभग 200 नौकाएं भी तैनात की गई हैं। (भाषा)