शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. palghar, murder, father, son killed father
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (10:57 IST)

पालघर जिले में पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार

पालघर जिले में पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार - palghar, murder, father, son killed father
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पिता ने कथित तौर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था।
 
जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक फरवरी को जवाहर इलाके के रंजनपाड़ा में हुई। आरोपी के पिता जानू माली (70) ने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले थे, जो उन्हें एक सरकारी योजना के तहत प्रति माह मिलते थे। आरोपी रविन्द्र माली ने अपने पिता से वे रुपए मांगे, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने अपने पिता की कथित तौर पर बुरी तरह से पिटाई की।
 
उन्होंने बताया कि घायल को मोखादा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नासिक के एक अस्पताल ले जाया गया। वहां अगले दिन ही उनकी मौत हो गई।
 
परिवार के एक सदस्य ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।