शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan firing
Written By
Last Updated :जम्मू , सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (10:14 IST)

पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में घायल जवान की मौत

पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में घायल जवान की मौत - Pakistan firing
जम्मू। पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल जवान की सोमवार को सेना के अस्पताल में मौत हो गई। इसी के साथ संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अब तक मरने वालों की संख्या 20 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गुन्नेर किशोर कुमार मुन्ना 4 फरवरी को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए शाहरपुर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में घायल हो गए थे। उन्हें विशेष इलाज के लिए उधमपुर के सेना अस्पताल ले जाया गया था।
 
उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह तक अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष करने के बाद जवान की सोमवार को मौत हो गई। वे बिहार के चौथम के बरमाहा गांव के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई रविवार को नागरोटा में दी जाएगी और बाद में उनकी अस्थियों को पटना ले जाया जाएगा और वहां से फिर सड़क मार्ग के जरिए 13 फरवरी को उनके गृहनगर ले जाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर पर दूर हो जाएगी जीएसटी को लेकर दुविधा