गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. one crore seized in Lucknow
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (09:34 IST)

लखनऊ में एक करोड़ के पुराने नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

Lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चोकिंग के दौरान गोमतीनगर क्षेत्र से कार सवार तीन लोगों के पास से एक करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद किए गए हैं।
 
पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात गोमतीनगर इलाके में चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद किए गए। बरामद सभी नोट एक-एक हजार के हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कार सवार हिमांशु गुप्ता, तारिक कादिर और निर्भय मद्धेशिया को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदलने का काम करते हैं।
 
पकड़े गए लोगों में दो दुकानदार हैं और एक वकील। इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
गौरतलब है कि इसके पहले भी पुराने लखनऊ से पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब 70 लाख के पुराने 
 
नोट बरामद किए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सरकारी दफ्तर में काम कर रहे थे प्राइवेट कर्मचारी, कमिश्नर ने मारा छापा