गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Objectionable pictures of live-in partner posted on social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (21:21 IST)

लिव-इन पार्टनर की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं

Digital culture in rape
बेंगलुरु में अपनी लिव-इन पार्टनर की निजी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि संजय कुमार और उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका लिव-इन रिश्ते में रह रहे थे तथा शादी करने की योजना बना रहे थे। दोनों तमिलनाडु के वेल्लोर के रहने वाले हैं और 10वीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी प्रेमिका की अपलोड की गई तस्वीरों पर आयी टिप्पणियां पढ़कर ‘खुशी’ होती थी।
 
महिला ने संजय कुमार के साथ मिलकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने आरोप लगाया कि किसी ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे कुछ सोशल मीडिया मंचों पर उसकी निजी तस्वीरें अपलोड कर दी हैं।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की अन्य संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया।
 
इसके बाद जांचकर्ताओं ने संबंधित सोशल मीडिया मंचों से इन तस्वीरों को हटाने के लिए संपर्क किया और उस व्यक्ति की जानकारी भी मांगी, जिसके खाते से ये तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की गईं। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि महिला के प्रेमी ने ही ये तस्वीरें पोस्ट की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने पूछताछ के दौरान अपना दोष स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें भी सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद