• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NTPC, NTPC employees
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (16:53 IST)

एनटीपीसी के कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में मुख्य गेट को किया जाम

NTPC
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के कर्मचारी संघों के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कर्मचारियों ने कई घंटे मुख्य गेट को जाम कर प्रबंधन विरोधी नारे लगाएं।


भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस), कहलगांव बिजली संयंत्र इकाई के महासचिव कमलजीत सिंह ने यहां बताया कि उपस्थिति पंजी मुहैया कराने एवं सरकारी वाहनों के दुरुपयोग रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अपनी मांगों की पूर्ति के लिए बीएमएस, इंटक, एटक समेत कर्मचारी यूनियनों से संबद्ध इस संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे तक मुख्य गेट को जाम कर मुख्य महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों को जाने से रोक दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

सिंह ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस सयंत्र के कर्मचारी पिछले 2 सप्ताह से उपस्थिति पंजी के अभाव में बिना हस्ताक्षर किए काम कर रहे हैं, जो न्यायसंगत नहीं है और इससे तमाम कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इसके अलावा एनटीपीसी प्रबंधन से ईंधन की सुविधा मिलने के बावजूद यहां के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग प्रबंधन से कई बार करने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन की ओर से शीघ्र इन मामलों का निपटारा नहीं किया जाता है तो सभी यूनियनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
म्यांमार में रायटर के दो संवाददाताओं को 7 वर्ष की कैद