नीतीश ने पूछा, क्या घोटालों को उजागर करना ही घोटाला है
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर अप्रत्यक्ष हमले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है।
नीतीश ने कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए राज्य की पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार के सबसे बड़े घटक राजद के अध्यक्ष के साथ जारी अप्रत्यक्ष 'ट्वीट वार' को एक कदम आगे ले जाते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या घोटालों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है।
बिहार में महागठबंधन सरकार जाने के बाद से मुख्यमंत्री कुमार और राजद सुप्रीमों यादव भले ही एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आए हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता एक-दूसरे की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
इससे पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में भ्रष्टाचार को मुद्दे पर यादव को घेरते हुए उनका नाम लिए बिना कहा, 'भ्रष्टाचार शिष्टाचार है। उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है। इससे पूर्व भी उन्होंने इशारों-इशारों में कहा था, 'जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, क्या सबसे बड़ी देशभक्ति है।' (वार्ता)