मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nirbhaya rapist connections with terrorist
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जून 2016 (12:38 IST)

निर्भया के नाबालिग रेपिस्ट के आतंकियों से संबंध

निर्भया के नाबालिग रेपिस्ट के आतंकियों से संबंध - Nirbhaya rapist connections with terrorist
नई दिल्ली। ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया कांड का नाबालिग और क्रूरतम अपराधी आतंकियों के संपर्क में हो सकता है। आईबी ने इस तरह का अलर्ट भी जारी किया है।
 
आईबी ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि उसकी हर हरकत पर पैनी और करीबी नजर रखी जाए। बताया जाता है कि यह व्यक्ति यूपी के बदायूं में रह रहा है। 
 
बलात्कार कांड के बाद यह दोषी तीन साल तक सुधार गृह में रहा था। जानकारी के मुताबिक वहां वह एक कश्मीरी लड़के के साथ रहा था, जो कि 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट मामले में आरोपी है। उस समय दोनों एक ही कमरे में रहते थे। ऐसे माना जा रहा है कि तभी से उसका झुकाव आतंकवाद की तरफ हुआ। 
 
रिहाई का हुआ था काफी विरोध : निर्भयाकांड के इस अपराधी का रिहाई के समय देशभर में विरोध में हुआ था। क्योंकि इसे सबसे क्रूर अपराधी माना गया था, लेकिन कानूनी बाध्यताओं के चलते इसे तब रिहा कर दिया गया था। 
ये भी पढ़ें
जमकर बरसे बादल, कई इलाकों में हाईअलर्ट