मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mansoon update
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जून 2016 (12:56 IST)

जमकर बरसे बादल, कई इलाकों में हाईअलर्ट

जमकर बरसे बादल, कई इलाकों में हाईअलर्ट - Mansoon update
नई दिल्ली। मुंबई में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। देश के करीब सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है। अगले 24 घंटे में विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण एवं गोवा, तटीय कर्नाटक एवं केरल में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, अंदरुनी कर्नाटक तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के छिटपुट स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं
 
इस बीच मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंगलवार को सागर में 11 मिमी, रतलाम में 11 मिमी, दमोह में 9 मिमी, नरसिंहपुर, सिवनी एवं मंडला में 7 मिमी, गुना में 4 और पचमढ़ी में 3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
 
बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून सक्रिय हो गया है। लेकिन अरब सागर वाली ब्रांच अंडमान की तरफ जा रही है। इसी वजह से मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है, लेकिन इसका कोटा जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन-चार दिन में मानसून के आने का अनुमान है। इस बीच मंगलवार सुबह शहर के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई जिससे अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान औसत से कम रहा। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन-चार दिन में दिल्ली में मानसून के आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
 
इसी दौरान मानसून के पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी पहुंचने का अनुमान है। साथ ही इसके पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में कुछ और आगे बढ़ने के भी आसार हैं। वहीं स्काईमैट का कहना है कि 30 जून या एक जुलाई को दिल्ली में मानसून आ जाने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें
टीम शिवराज में फेरबदल की तैयारी, मतभेद उभरे