मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nipah virus kolkata jawan
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 30 मई 2018 (19:25 IST)

कोलकाता में संदिग्ध निपाह वायरस से पीड़ित जवान की मौत, केरल से छुट्‍टी मनाकर लौटा था

कोलकाता में संदिग्ध निपाह वायरस से पीड़ित जवान की मौत, केरल से छुट्‍टी मनाकर लौटा था - Nipah virus kolkata jawan
कोलकाता। जानलेवा निपाह वायरस की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यहां के कमान अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती संदिग्ध निपाह वायरस से पीड़ित केरल निवासी सेना के जवान शिमू प्रसाद की सोमवार को मौत हो गई। 
 
स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने पूर्वी कमान के प्रवक्ता के हवाले से बुधवार को बताया कि प्रसाद केरल स्थित अपने घर से छुट्टी के बाद लौटने पर 20 अप्रैल को बुखार की शिकायत के बाद कमान अस्पताल में भर्ती हुआ था और सोमवार को देर रात उसने आंखिरी सांस ली।
 
कमान अस्पताल के डॉक्टरों ने संदेह जताया था कि प्रसाद निपाह वायरस से ग्रसित हो सकते हैं क्योंकि वह केरल में थे और घर से लौटने के एक सप्ताह बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। प्रसाद पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम्स में तैनात थे।
 
पूर्वी कमान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरदीपाल सिंह ने बताया कि जवान के खून के नमूने को जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है। 
 
श्रमिक अस्पताल में भर्ती : केरल से ही लौटे एक श्रमिक उत्तम भौमिक को निपाह वायरस के संदेह में मंगलवार को यहां के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह से यहां के विभिन्न अस्पताल में संदिग्ध निपाह वायरस से पीड़ित चार मरीजों का इलाज हो रहा है जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, पेंशनर्स को जनवरी 2016 से मिलेगा एरियर...