सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narendra Modi Uttar Pradesh,
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2017 (17:58 IST)

बीआरडी कांड : पूरे मामले पर मोदी की नजर

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं जहां एक अस्पताल में कम से कम 30 बच्चों की मौत हो गई । प्रधानमंत्री केंद्र और राज्य के प्राधिकार के सम्पर्क में हैं । प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल गोरखपुर में स्थिति पर नजर रखेंगी । गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने कल बताया था कि गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में बीते 48 घंटे के दौरान 30 बच्चों की मौत हो गई ।
 
उत्तरप्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि रिपोर्टो के मुताबिक, कालेज के बाल स्वास्थ्य विभाग में सात अगस्त से विभिन्न कारणों से 60 बच्चों की मौत हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या है इन्सेफलाइटिस?