• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (11:49 IST)

केरल की बाढ़ से मोदी चिंतित, बचाव कार्य को लेकर दिए निर्देश

केरल की बाढ़ से मोदी चिंतित, बचाव कार्य को लेकर दिए निर्देश - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल में बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को रक्षामंत्री को राहत और बचाव कार्य के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
 
 
मोदी ने ट्वीट किया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से गुरुवार सुबह पुन: बात की। हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की। रक्षामंत्री को पूरे राज्य में बचाव और राहत कार्य के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वे केरल की जनता की सुरक्षा एवं कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को विजयन से राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की थी और उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सेना, नौसेना, वायुसेना और तटीय रक्षक बल को केरल के लोगों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए थे।
 
तिरुवनंतपुरम में आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विजयन ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की। उन्होंने सिंह को जानकारी की कि राज्य में सभी नदियां उफान पर हैं तथा भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 39 बांधों में से 35 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
किम जोंग नाम हत्या मामला : मलेशिया की अदालत सुनाएगी अहम फैसला